Fatehpur: हाईवे पर चलाया गया चेकिंग अभियान, एसपी ने अधीनस्थों को सतर्कता बरतने की दी हिदायत

Fatehpur: हाईवे पर चलाया गया चेकिंग अभियान, एसपी ने अधीनस्थों को सतर्कता बरतने की दी हिदायत
Checking Campaign on the Highway

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) के दिशा-निर्देशन में हाईवे के साथ-साथ प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी ने कई स्थानों पर पहुंचकर अभियान में लगे पुलिस कर्मियों से वार्ता की। उन्होने कहा कि, अभियान में लापरवाही न बरतें। आने-जाने वाले वाहनों को चेक करके विशेष सतर्कता बरतें। एसपी राजेश कुमार सिंह वाहन चेकिंग के दौरान हाईवे पर मौजूद रहे.

आपको बता दे कि, पड़ोसी जनपद प्रयागराज (Prayagraj) में राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के प्रमुख गवाह व उनके गनर की दिन दहाड़े हुई हत्या को देखते हुए शासन के निर्देशन में जिले की सीमाओं के साथ ही प्रमुख मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। एसपी के निर्देशन में शनिवार की रात नेशनल हाईवे (National Highway) के साथ ही प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आने-जाने वाले वाहनों को रोक-रोक कर तलाशी ली गई और पूछताछ भी की गई। 

एसपी अधीनस्थों संग नेशनल हाईवे पहुंचे जहां उन्होने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया। उन्होने अभियान में लगे अधीनस्थों को हिदायत दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। प्रत्येक वाहन को चेक किया जाये और संदिग्ध प्रतीत होने पर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाये और किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाये। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी खागा संजय सिंह (Sanjay Singh), खागा कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi), मंझिल गाँव चौकी इंचार्ज राजेंद्र त्रिपाठी (Rajendra Tripathi), थरियांव थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह (Ashutosh Singh) भारी पुलिस बल मौजूद रहा.